Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज का मतलब | हरियाली तीज क्यों मनाया जाता है | हरियाली तीज क्या होता है

2023-08-18 17

हरियाली तीज मानसून के मौसम में आने वाला त्योहार. हरियाली का अर्थ है, वह समय जब वातावरण हरियाली से भरा होता है और यह तृतीया तिथि भी पड़ती है इसलिए इसे हरियाली तीज कहा जाता है. यह सावन की तीज के नाम से भी प्रसिद्ध है. यह त्योहार बेहद खास है क्योंकि यह सावन महीने के दौरान आती है और इस शुभ दिन पर भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है और महिलाएं अपने पतियों की भलाई और लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद मांगती हैं. यही नहीं विवाहित महिलाएं अपने पति के लिए व्रत रखती हैं जबकि अविवाहित महिलाएं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए व्रत रखती हैं और तीज माता के रूप में देवी पार्वती की पूजा करती हैं. वीडियो में देखें हरियाली तीज 2023: हरियाली तीज का मतलब | हरियाली तीज क्यों मनाया जाता है | हरियाली तीज क्या होता है ?

Hariyali Teej is a festival coming in the monsoon season. Hariyali means the time when the atmosphere is full of greenery and it also falls on Tritiya Tithi, hence it is called Hariyali Teej. It is also famous by the name of Teej of Sawan. This festival is very special as it falls during the month of Sawan and on this auspicious day Lord Shiva and Goddess Parvati are worshiped and women seek blessings for the well being and long life of their husbands. Not only this, married women keep fast for their husbands while unmarried women keep fast to get desired life partner and worship Goddess Parvati in the form of Teej Mata. Watch Video and Know Hariyali Teej 2023: Hariyali Teej Ka Matlab | Hariyali Kyu Manaya Jata Hain | Hariyali Teej Kya Hota Hain..

#HariyaliTeej2023

~HT.97~PR.111~ED.118~

Videos similaires